शौच के लिए निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला शव, भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम कटहरी बाजार मे शनिवार की सुबह खेत मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे शव मिला। मृतक के भाई की सुचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की है। ग्रामसभा भारत खंड पकड़ी निवासी नारद मुनि विश्वकर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके छोटे भाई संजय विश्वकर्मा जो शुक्रवार की सांय करीब 7 बजे शौच के लिये खेत तरफ गया था पर वापस नही आया शनिवार की सुबह धान के खेत में जिसमे पानी भरा हुआ था उसमें उसकी शव मिली है।इस संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है परिजनों के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील